Adjective (एडजेक्टिव) - विशेषण

Adjective is a word used to describe, point out or specify the number of the person, animal, place or thing specified in a noun.

An adjective is used to incorporate additional meaning to any noun - to describe the object.

विशेषण एक ऐसा शब्द है जो संज्ञा द्वारा दर्शाए गये व्यक्ति, पशू, स्थान या वस्तु का विवरण करता है, उसकी ओर इशारा करता है या उसकी संख्या बताता है.

Adjective किसी noun के साथ जोड़ कर उसके अर्थ में कुछ वृद्धि के उद्देश्य से प्रयोग किया जाता है. Adjective का प्रमुख उद्देश्य noun द्वारा उल्लेखित व्यक्ति, प्राणी, स्थान या वस्तु का वर्णन करना होता है.

He is a lazy boy.

यहाँ lazy शब्द का प्रयोग boy के बारे में जानकारी देता है.
यह बताता है कि लड़का आलसी है.

Here the word lazy describes the boy.
I like that painting.


इस वाक्य में that का उपयोग कौन सी painting पसंद है बताने के लिये किया गया है.

In this sentence that points to the painting (thing)

The basket has some brinjals.


यहाँ पर some से noun brinjal कितने हैं, इस बात का पता चलता है.

Some is used before brinjal to give an indication of the number (quantity) of brinjals.

ऊपर के वाक्यों adjective के उदाहरण lazy, that और some हैं.
Lazy, that and some used in the sentences above are examples of adjectives.

Adjective किसी noun का कैसा विवरण करता उसके आधार पर उसे (adjective को) अलग-अलग श्रेणिओं में वर्गिकृत किया जा सकता है.
Depending on the type of description it provides for a noun, the adjective can be classified into different categories.

उपयोग पर आधारित adjective को निम्न वर्गों में विभाजित किया जाता है...
Adjectives can be divided into the following categories, depending on their use...

Adjective को noun के साथ कुछ विशेष स्थानों में ही उपयोग किया जाता है. इसके बारे में जानने के लिये यहां क्लिक करें.
Adjectives are used at specific location in relation to the nouns that they describe. Click here for more information on this.


of Adjectives