Tweet |
Demonstrative Pronouns
संकेतवाचक सर्वनाम
Words like - this, that - when used as pronouns to indicate the objects that they describe, are recognized as demonstrative pronouns.सर्वनाम के रूप में this, that जैसे शब्द का उपयोग जब किसी वस्तु/वस्तुओं की ओर संकेत करने के लिये किया जाता है तब उन्हें Demonstrative Pronoun या संकेतवाचक सर्वनाम कहा जाता है.
1. This is my book. 2. That is your pen. |
These and those is the plural form of this and that respectively and are used as demonstratives pronouns where applicable.
this का बहुवचन है these और that का बहुवचन रूप है those. इनका भी उपयोग आवश्यक्तानुसार संकेतवाचक सर्वनाम की तरह किया जा सकता है.
1. These are my books. 2. Those are your pen. |
This का प्रयोग निकट के वस्तु की ओर संकेत करने के लिये किया जाता है और that का दूर की वस्तु के लिये.
Note: This and that, when used before nouns are categorized as demonstrative adjectives.
नोट: जब this और that का उपयोग संज्ञा के पहले किया जाता है तब उन्हें demonstrative adjectives (संकेतवाचक विशेषण) की तरह वर्गित किया जाता है.