Figures of Speech - 4
अलंकार - 4
This is the last set of figures of speech. The types grouped here are those that are based on construction.
यह अलंकारों का अंतिम समूह है. इस समूह में उनको सम्मेलित किया गया है जो
निर्माण पर आधारित हैं.
Litotes
In Litotes, the negative of the opposite is used to express an affirmatives.
Litotes ऐसा अंलकार है जिसमें एक सकारात्मक बात कहने के लिये उसके विपक्ष को नकारा जाता है.
For e.g.उदाहरण के लिये
- This girl is no fool.
- the opposite of fool is clever, the sentence means
(The girl is clever).
Rhetorical Question or Interrogation
Generally an question is used to ask something, but the rhetorical question is to mention something with a rhetorical effect.
आम तौर पर प्रश्न का उपयोग कुछ पूछने के लिये किया जाता हैं, लेकिन कभी-कभी एक आडंबरपूर्ण असर के साथ कुछ कहने के लिये शब्दाडंबरपूर्ण प्रश्न का प्रयोग किया जाता है.
For e.g.उदाहरण के लिये
- Am I your servant?
- A rhetorical question to say that I am not your servant.
शब्दाडंबर प्रश्न यह बताने के लिये कि "मैं आपका नौकर नहीं हूँ."
Exclamation
Exclamation is the figure of speech where the exclamatory form is used to draw greater attention to some point of a simple statement.
.
For e.g.उदाहरण के लिये
Climax
Climax is the arrangement of a series of steps or ideas in the increasing order of importance, with the last being the most important.
जब एक-के-बाद-एक क्रमशः महत्वपूर्णता के बढ़ते क्रम में एक से ज्यादा विचारों को जमाया जाता है जहाँ अंतिम सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो तब उस जमावट को
Climax (
क्लाइमैक्स) कहते हैं.
For e.g.उदाहरण के लिये
Anticlimax
Anticlimax is the sequence of ideas in order of increasing importance where the last one is suddenly much lower importance.
जब एक-के-बाद-एक क्रमशः महत्वपूर्णता के बढ़ते क्रम में एक से ज्यादा विचारों को जमाया जाता है और अचानक अंतिम की महत्वपूर्णता बहुत ही कम हो तब उस जमावट को
Anticlimax (
एन्टीक्लाइमैक्स) कहते हैं
This figure of speech is used to ridule and express satire.
For e.g.उदाहरण के लिये